Indo Pak War 1971: 1971 में भारत ने पाकिस्तान (India Pakistan) को धूल चटाते हुए उसे तोड़कर दो हिस्सों में बांट दिया. 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना (Indian Army) के युद्ध कौशल और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के नेतृत्व वाली भारतीय कूटनीति (indian diplomacy) का कमाल था, जो दुनिया ने देखा. आज भी जब 1971 युद्ध में 93 हजार पाकिस्तानी फौजियों (Pakistan Army) के सरेंडर वाली फोटो दिखते हैं तो हर भारतीय को अपनी ताकत का अहसास हो जाता है. पर बांग्लादेश में शेख हसीना(Shiekh Haseena) सरकार के तख्ता पलट के बाद उस ऐतिहासिक घटना का एक बार फिर मूल्यांकन हो रहा है. 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान (Bangladesh Pakistan War) से मुक्त कराकर एक अलग देश बनाने को पत्रकार मधु किश्वर ने इंदिरा गांधी का ब्लंडर बताया है.
#BangladeshCrisis #MuhammadYunus #BangladeshHindus #SheikhHasina #Bangladesh #HinduJagranMancha #attacksontheHinducommunity #BangladeshViolence #BangladeshhinduViolence #Bangladeshhindunews #Bangladeshhindinews #bangladesh #bangladeshiHindu #HinduinBangladesh #BanladeshReservationProtest
~PR.87~ED.276~GR.125~HT.96~